रक्ताघात का इलाज ( Treatment of Stroke)
रक्ताघात के इलाज के लिए आज कल कई अच्छी दवायें तथा ऑपरेशन के तरीके उपलब्ध हैं। लेकिन इनका फायदा उठाने के लिए यह जरूरी है कि रोगी को जल्दी से जल्दी अस्पताल ले जाया जाये।
रक्ताघात के तीन प्रमुख आधुनिक इलाज हैं: टिशू प्लस्मोजेन ऐक्टिवेटर (एक दवा), मर्सी रिट्रीवल सिस्टम (एक शल्य उपाय) और न्यूम्ब्रा सिस्टम (एक शल्य उपाय)। अगर टिशू प्लस्मोजेन ऐक्टिवेटर का प्रयोग तीन से छः घण्टों में किया जाय तो ये चर्बी तथा रक्त के थक्के को गला कर रक्त प्रवाह को खोल देता है। जिन रोगियों के लिए टिशू प्लस्मोजेन ऐक्टिवेटर देने का समय बीत जाता है, उनका रक्त प्रवाह शल्य चिकित्सा से खोला जा सकता है। मर्सी रिट्रीवल सिस्टम में एक पतले तार से रक्त प्रवाह को रोक रहे थक्के को पकड़ कर बाहर निकालते हैं। इससे धमनी में रक्त फिर से बहने लगता है। न्यूम्ब्रा सिस्टम में भी पतले तार से थक्के को धीरे धीरे खींच कर धमनी को फिर से खोलते हैं।

