रक्ताघात क्या होता है? (What is a stroke?)
रक्ताघात में मस्तिष्क में जा रहे रक्त में रुकावट आ जाती है। मस्तिष्क की धमनियां या तो संकुचित होकर बंद हो जाती हैं या फट जाती हैं। इससे ऑक्सीजन, जो मस्तिष्क के लिए बहुत जरूरी होती है, की कमी हो जाती है और बिना ऑक्सीजन के कारण मस्तिष्क के प्रभावित भाग की कोशिकाएँ मरने लगती हैं।

