What is a stroke?
रक्ताघात (Stroke) क्या है?
धमनियों के संकरा होने, बन्द या क्षतिग्रस्त होने से मस्तिष्क के किसी भाग में रक्त का बहाव कम हो जाता है या बिलकुल ही रुक जाता है। इससे मस्तिष्क के प्रभावित भाग की कोशिकाएँ (cells) अपेक्षित पोषण व ऑक्सीजन की कमी से मर जाती हैं। रक्ताघात का असर एकाएक होता है और इसके मुख्य लक्षण हैं – अंधापन, आधे शरीर में संवेदनहीनता/सुन्न हो जाना (hemianesthesia), आधे शरीर में लकवा (hemiplegia), वागेन्द्रियों (muscles for speaking) का लकवा (dysarthria) तथा वाचाघात (aphasia)।

