Aphasia in Multiple Languages
वाचाघात तथा एक से ज्यादा भाषायें
जो रोगी एक से ज्यादा भाषायें बोलते हैं, वाचाघात का प्रभाव उनकी हर भाषा पर अलग-अलग रूप से तथा असमान सीमामें होता है। इसी प्रकार हर भाषा के सुधार की सीमा तथा गति भी अलग- अलग होती है। भाषाओं के सुधार में पायी गई असमानताओं के कुछ कारण हैं: रोगी का भाषाई तथा सामाजिक वातावरण और भाषा का मनोवैज्ञानिक महत्व।आप वाचाघात के रोगी को हमेशा यह सलाह दें कि वो उस भाषा में बातचीत करें जिसमें वो बोलना चाहता है और सहज महसूस करता है।

