Can a stroke be prevented?
क्या रक्ताघात की रोकथाम सम्भव है?
यदि जीवन के आरम्भिक काल में कुछ सावधानियाँ बरती जाएँ तो रक्ताघात को रोका और उसके खतरों को कम किया जा सकता है, जैसे – रक्त – कोलेस्ट्रोल का स्तर कम रखना, मोटापा बढ़ाने वाले वसायुक्त खाने से परहेज, नियमित व्यायाम, रक्तचाप की नियमित जाँच तथा हृदय संबंधी रोगों की समय रहते चिकित्सा।

