Is there a treatment for Stroke and Aphasia?
क्या रक्ताघात और वाचाघात का इलाज संभव है?
रक्ताघात और वाचाघात के निदान में किसी प्रकार के चमत्कार की आशा नहीं की जा सकती। उचित इलाज तथा पुनर्वास (rehabilitation) से बेहतर इसका कोई विकल्प नहीं है। इलाज की तलाश में बराबर अस्पतालों और डॉक्टरों को बदलने से कोई फायदा नहीं होता। रक्ताघात और वाचाघात के इलाज के लिए स्नायु रोग के डॉकटर (Neurologist) से मिलें.

