What is aphasia?
वाचाघात (Aphasia) क्या है?
वाचाघात (भाषा हानि) मस्तिष्क में चोट लगने से बातचीत करने और समझने में होने वाला व्यवधान है। इससे पीड़ित व्यक्ति सोच–विचार या किसी बात को जानने-समझने जैसे बुद्धि संबंधी कार्य तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें बोलने, समझने, लिखने और पढ़ने में अलग-अलग प्रकार की मुश्किलें होती हैं।

