रक्ताघात के खतरों के कारण (Stroke Risk Factors)
रक्ताघात किसी भी आयु तथा शारीरिक बनावट वाली (पतली या मोटी) महिला या पुरुष को हो सकता है। रक्ताघात की सम्भावना उन लोगों में बढ़ जाती है जिनमें खतरों के निम्नलिखित कारण पाये जाते हैं, जैसे : उच्च रक्तचाप, रक्त में ज्यादा कॉलेस्ट्रॉल तथा मधुमेह, धूम्रपान तथा परिवार में रक्ताघात की प्रवृत्ति। रक्ताघात को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने डॉक्टर के साथ रक्ताघात के उन कारणों के बारे में सोचें जिनका संबंध आपसे है और उन कारणों का इलाज करायें। रक्ताघात का खतरा बढ़ाने वाले कारण दो प्रकार के हैं : एक वे जिनका इलाज सम्भव है और दूसरे वे जो लाइलाज हैं। जिनका इलाज सम्भव है उनमें खतरा बढ़ाने वाले कुछ कारण ऐसे हैं जिनसे होनेवाले नुक्सान को रहन-सहन के बदलाव से भी कम किया जा सकता है।
इलाज योग्य खतरों के कारण (Controllable risks):
- उच्च रक्तचाप
- हृदय की बीमारियाँ
- मधुमेह
- रक्त में ज्यादा कॉलेस्ट्रॉल
- रक्त के थक्कों से धमनियों का संकुचित होना
- शारीरिक निष्क्रियता (रहन-सहन सम्बंधी)
- धूम्रपान और बहुत शराब पीना (रहन-सहन सम्बंधी)
लाइलाज खतरों के कारण (Uncontrollable risks )
- आयु
- लिंग भेद
- जाति और वंश से संबंधी बीमारियाँ
- हृदय रोग तथा रक्ताघात की पारिवारिक प्रवृत्ति
- पिछला दिल का दौरा

