Dysphagia Evaluation
डिसफाज़ीया की जाँच
निगलने की जाँच में विशेषज्ञों की टीम होती है, जैसे कि पारिवारिक चिकित्सक (family physician), वाक-चिकित्सक (speech-language pathologist), आहार-विशेषज्ञ (dietician), तथा रेडीयोलाजिस्ट (radiologist) lनिगलने की जाँच में ये विशेषज्ञ एक्सरे-विदियोफ्लुरोस्कपी (x-ray videofluoroscopy) का प्रयोग करके देखते हैं कि खाने का कौर किस तरह मुंह से गले के द्वारा पेट में जाता है lखाने की क्षमता की जाँच बिना एक्सरे के भी क्लिनिक में की जासकती है l इस जाँच में ये देखा जाता है कि रोगी के लिए
- किस बनावट का (ठोंस या तरल) खानासुरक्षित है?
- किस प्रकार का खाना समस्या का कारण है?
- एक कौर में खाने की कितनी मात्रा सही तथा सुरक्षित है l
- खाते समय कौनसी शारीरिक स्थिति(position) उचित है ?
- खाने में सुगमता के लिए गलेकी कौन सी स्थितियां (positions) उचित हैं ?

