Can people who have aphasia return to their jobs?
क्या वाचाघात से ग्रस्त रोगी फिर से अपने काम पर लौट सकते हैं?
यह उनके काम पर निर्भर करता है क्योंकि ज्यादातर कार्यों में भाषा बोलने और समझने की कुशलता आवश्यक होती है। भाषाघात के कारण कुछ कार्यों तथा व्यवसायों को करने में कठिनाई होती है। सामान्यतः कम प्रभावित वाचाघात वाले रोगी काम पर लौट सकते हैं अगर उनकी जिम्मेदारियों में रोगी की क्षमता के अनुसार परिवर्तन कर दिया जाय तथा रोगी से एक ही समय पर कई काम करने की अपेक्षा ना की जाए। ऐसे रोगी अकेले की बजाय समूह में बेहतर तरीके से कार्य कर सकते हैं।

