Symptoms of Dysphagia
डिसफाज़ीया के लक्षण:
- खाना खाते औरपीते समय अक्सर खांसना l
- आहार (ज्यादातर ठोस) चबाने में मुश्किल होना l
- खाने के बाद मुंह और गले में भोजन के चिपके हुए अंश महसूस होना l
- निगलने के बाद मुंह में भोजन के अंशों का बचे रहना l
- मुंह से लार का टपकना l
- खाने के बाद गले में लार तथा पानी के कारण आवाज का गर्गली होना l
- खाते समय कौर को लम्बे समय तक चबाते रहना l
- बार बार गले को साफ करते हुए खखारना l
- न्युमोनिया तथा श्वासनली में अक्सर संक्रमण(infection) होना. ये ज्यादातर उन रोगियों में होते हैं, जिनकी श्वासनली में हमेशा थोड़ा-बहुत खाना घुसता रहता है और वे बिना खांसे इसे सहन करने लगते हैं (silent aspiration) l
अगर दिमाग में लगी चोटों (brain injuries) या रक्ताघात (stroke) के बाद, आपके परिवार के सदस्य में कोई भी इस प्रकार का लक्षण दिखे तो आप अपने डॉक्टर से मिल कर रोगी के निगलने की क्षमता की जाँच करायें l

